प्रकाश –
प्रकाश एक प्रकार की ऊर्जा है जो किसी वस्तु पर पड़ती है तो वो वस्तु हमें दिखाई देती है।
जैसा कि हम जानते हैं अँधेरे में हमें कोई भी चीज नहीं दिखाई देती इसका अर्थ है कि वहाँ प्रकाश नहीं है। और यदि हम एक टॉर्च जलाएं तो हमें वस्तु दिखाई देने लगते हैं । हम जानते हैं कि प्रकाश ऊर्जा का एक रूप है तो ऊर्जा का रूपांतरण हो सकता है। अल्बर्ट आइंस्टीन के सिद्धांत ”Theory of Relativity” के अनुसार (जो 1905 ई० में प्रतिपादित हुआ ) ऊर्जा एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित हो सकता है। उदहारण के लिए हम सोलर पैनल द्वारा हम सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में रूपांतरित करते हैं।

Good job
Pingback: रासायनिक अभिक्रिया तथा उनके प्रकार : हिंदी में (Chemical Reactions and Its Types in Hindi) - Better Hindi